विधालय की उच्चीकरण की मांग

ख़बर शेयर करें

धारी। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय जाड़ापानी मे एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य विधालय के उच्चीकरण कि मांग को लेकर था । जिसके मुख्य अतिथि विधायक राम सिंह केड़ा व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख आशा रानी थी । कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित्. कर किया गया । इस दौरान छात्र छात्राओ ने रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।कार्यक्रम का संचालन चंद्र शेखर भट्ट ने किया । विधालय के प्रधानचार्य पी सी भट्ट व क्षेत्र कि जनता ने विधायक राम सिंह केड़ा को ज्ञापन दिया ।ज्ञापन के माध्यम से कहा कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाड़ापानी मे दो विकास खंडो के चार ग्राम पंचायतो के आठ से दस गांवो का यह एक मात्र माध्यमिक विधालय है जिसमे वर्तमान मे सौ से ऊपर छात्र छात्राये अध्ययनरत है अतः इस विधालय को इंटर मीडिएट कीजिये।ताकि छात्र छात्राओ को लाभ मिल सके । और विधालय मे डिजिटलबोर्ड स्मार्ट क्लास के निर्माण के लिए विभिन्न उपकरणो कि पूर्ति हेतु पांच लाख रु कि मांग की । इस दौरान जिला पंचायत सदस्य कमलेश बिष्ट ,मंडल अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, विवेक डंगवाल, आन सिंह बिष्ट, आदि लोग मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page