शादी की सालगिरह पर नैनीताल घूमने आए हरियाणा के एक बुजुर्ग पर्यटक की अचानक मौत हो गई। इससे पूर्व रात्रि उन्होंने सालगिरह पर परिवार के साथ पार्टी का आयोजन किया था। लेकिन सुबह बुजुर्ग पर्यटक ने आंखें नहीं खोली। पुलिस ने शव पीएम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। प्रथम दृष्टया मौत का कारण ह्दयघात माना जा रहा है।
हॉल नंबर 430 सेक्टर 21ए फरीदाबाद हरियाणा निवासी कन्हैया लाल (60) पत्नी व अन्य परिजनों के साथ मंगलवार को नैनीताल घूमने आए थे। दिन में तमाम स्थलों पर घूमने के बाद उनकी शादी की सालगिरह के जश्न की तैयारियां की गईं। रात्रि में पूरे परिवार ने बुजुर्ग पर्यटक की वर्षगांठ का जश्न मनाया। खाना खाने के बाद कन्हैया लाल पत्नी के साथ सोने के लिए कमरे में चले गए। सुबह पत्नी की आंख खुली तो पति को बिस्तर पर बेसुध पड़ा देखा। होटल प्रबंधन को बताने के बाद आनन-फानन में परिजन उन्हें बीडी पांडे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉ. नेहल ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला है, कि मृतक हार्ट का मरीज था। प्रथम दृष्टया मामला हृदयघात का मालूम पड़ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें