आत्मदाह के मामले कम होने का नाम नही ले रहे हैं। यहां काठगोदाम सीआरपीएफ कैंप में शनिवार को एक दरोगा ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची काठगोदाम थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि तीन माह पहले ही दरोगा की शादी हुई थी मूल ग्राम बिथला थाना साल्हावास जिला झज्जर हरियाणा निवासी सचिन मान 26 पुत्र विजय कुमार एक माह पहले ही दरोगा की ट्रेनिंग के बाद सीआरपीएफ कैंप में आए थे। बताया गया कि जब से वह ट्रेनिंग करने के बाद काठगोदाम कैंप में लौटे थे, तब से आए दिन अपने परिजनों को फोन कर नौकरी छोड़ने की बात कहते थे। इसी बात से परेशान माता-पिता और भाई बीते शुक्रवार को उन्हें समझाने के लिए काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र आए थे। शनिवार को परिजन उन्हें समझा-बुझाकर लौट रहे थे। वे हल्द्वानी भी नहीं पहुंचे थे कि दरोगा ने काठगोदाम कैंप स्थित बैरक में दोपहर करीब 12:30 बजे पंखे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि दरोगा ने फांसी लगाने से पहले पत्नी से वीडियो कॉल के माध्यम से बात भी की थी।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें