विकास खंड भीमताल द्वारा कूड़ा गाडी की सुविधा देने के बाद भी भूमियाधार मे कुछ होटल स्वामियों द्वारा कूड़ा फेका जा रहा है.. इसी को देकते हुए आज वन विभाग की टीम के साथ भूमियाधार. मे अचानक सभी होटलो का निरिक्षण किया गया. जिन्हे कूड़ा फेकते हुए पाया उनका विभाग द्वारा चालान कराया गया. और सभी होटल व्यवसायियों को सख्त रूप से हिदायत दे दी गयी है. गाँव स्वच्छ होगा तभी देश स्वच्छ होगा..सभी सहयोग करें इस मौके सामाजिक कार्यकर्ता पंकज बिष्ट सहित दीप जोशी डिप्टी रैंजर,सूरज बिष्ट वन दरोगा, दिवया नेगी वन रक्षक,बबीता, वन रक्षक,भुवन चंद्र वन रक्षक आदि शामिल थे|

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

