उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में संविदा पर तैनात 1500 के करीब कर्मचारियों की नौकरी पर संकट खड़ा हो गया है। इन कर्मचारियों की संविदा अवधि 15 मार्च को समाप्त हो रही है। लेकिन अभी तक सेवा विस्तार को लेकर कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई है।
विदित है कि कोविड काल के दौरान राज्य के मेडिकल कॉलेज और अन्य प्रमुख अस्पतालों में 1500 के करीब कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था। संविदा के तहत हुई यह नियुक्तियां पहले मार्च 2022 तक थीं। लेकिन कर्मचारियों के आंदोलन के बाद सरकार ने यह अवधि इस साल 15 मार्च तक के लिए बढ़ा दी थी। कर्मचारियों की संविदा अवधि समाप्त होने में महज अब एक सप्ताह ही बचा है लेकिन अभी तक कर्मचारियों की संविदा बढ़ाने को लेकर कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई है। स्वास्थ्य महानिदेशालय और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ अफसरों ने बताया कि संविदा विस्तार को लेकर शासन स्तर से अभी तक कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। ऐसे में कर्मचारियों की मुश्किल बढ़ना तय है। दून अस्पताल में भी मरीजों को दिक्कत हो सकती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

