गैस लगने से कुक ने तोड़ा दम

ख़बर शेयर करें

तहसील क्षेत्र में मजखाली स्थित एक कॉटेज में तंदूर वाली अंगीठी की गैस लगने से कुक की दम घुटने से मौत हो गई। राजस्व पुलिस ने रानीखेत के राजकीय चिकत्सिालय में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था, उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें 👉  महर्षि विद्या मंदिर में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

अल्मोड़ा तहसील के ग्राम गल्ली बस्यूरा निवासी हरीश कुमार (29) मजखाली में एक कॉटेज में काम करता था। तल्ली रियूनी के राजस्व उप निरीक्षक ललित कुमार ने बताया कि हरीश डिमांड पर दूसरे कॉटेजों में भी खाना बनाने जाता था। शुक्रवार को पड़ोस के एक कॉटेज में कुछ गेस्ट ठहरने आए थे। डिमांड पर हरीश उस कॉटेज में खाना बनाने गया। अगले दिन शनिवार और रविवार को भी उसने गेस्ट के लिए खाना बनाया। हरीश इस दौरान उसी कॉटेज में बने एक आउट हाइस में रह रहा था। राजस्व उपनिरीक्षक के अनुसार, शनिवार की रात मेहमान के लिए खाना तैयार करने के बाद हरीश कमरे में सोने चला गया। इधर, सोमवार की सुबह कॉटेज में ठहरे गेस्ट को चेक आउट कर वहां से जाना था। लेकिन कुक हरीश के कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुलने पर उन्होंने कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला, तो उनके होश उड़ गए। हरीश जमीन पर बेसुध पड़ा था, पास ही बड़ी जालीदार अंगीठी रखी थी। गेस्ट ने आसपास के कॉटेज कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। सूचना के बाद नायब तहसीलदार हेमंत मेहरा के नेतृत्व में राजस्व उप निरीक्षक समेत राजस्व टीम मौके पर पहुंची।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page