बादल फटने से निर्माण कार्य मलवे में हुआ तब्दील

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में मानसूनी बारिश ने एक बार फिर अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार हो रही तेज बारिश ने राज्य के कई हिस्सों को अपनी चपेट में लिया है। नदियां उफान पर हैं, सड़कों पर मलबा और बोल्डर गिरने से आवाजाही ठप हो गई है, और लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य में कल लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, आप भी उठाएं लाभ

शनिवार देर रात उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील क्षेत्र में बादल फटने की घटना में एक निर्माण स्थल तबाह हो गया। टेंटों में रुके मजदूर तेज सैलाब में बह गए।
दो मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि सात अब भी लापता हैं। SDRF और स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खनस्यूँ में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन,कई लोगो ने उठाया लाभ

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे के अनुसार, मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए चारधाम यात्रा को फिलहाल 24 घंटे के लिए रोका गया है।
हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में तीर्थयात्रियों को रोका गया है। यमुनोत्री हाईवे सहित कई मार्ग बंद हो चुके हैं।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page