जिला पंचायत सदस्य पद के कांग्रेस प्रत्याशी श्री जिशांत कुमार के समर्थन में आज महिला कांग्रेस की ज़िलाध्यक्ष श्रीमती खष्टी बिष्ट द्वारा सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों और महिलाओं से संवाद स्थापित किया और कांग्रेस पार्टी के विज़न व जिशांत कुमार की युवा नेतृत्व क्षमता को लेकर जागरूकता फैलायी। उन्होंने कहा कि जिशांत कुमार एक ईमानदार, शिक्षित और जनसेवा को समर्पित प्रत्याशी हैं, जो क्षेत्र की असली ज़रूरतों को समझते हैं और ज़मीन से जुड़े हैं।
खष्टी बिष्ट जी ने कहा:
“इस बार जनता बदलाव चाहती है। क्षेत्र को एक ज़िम्मेदार और जनप्रिय प्रतिनिधि की ज़रूरत है, और जिशांत कुमार में वो सभी गुण मौजूद हैं। कप-प्लेट चुनाव चिन्ह पर मतदान कर हम विकास और विश्वास की ओर बढ़ सकते हैं।”
इस जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ताओं, महिलाओं और युवाओं की सहभागिता रही, जिससे चुनावी माहौल और सक्रिय हो गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें