कांग्रेसी नेता मनोज शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र दावत के बयान की करी निंदा

ख़बर शेयर करें


भीमताल विधानसभा से कांग्रेस नेता ” मनोज शर्मा ” ने बयान जारी कर , उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के नाथू राम गोडसे को राष्ट्रभक्त बताने वाले बयान की कड़ी निंदा की व भर्त्सना की , मनोज शर्मा ने कहाँ कि त्रिवेंद्र रावत भाजपा की कथनी व करनी के स्पष्ट अंतर का प्रमाण है , जहाँ एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी जगह जगह “गाँधी जी” के प्रतिमा के आगे नतमस्तक होते है विदेशों में भी गाँधी जी की ख्याति के कारण वे गाँधी जी के आगे नतमस्तक हो जाते हैं , वही क्रांतिकारीयो धरती पूर्वाचल में गाँधी जी के हत्यारे गोडसे को त्रिवेंद्र रावत द्वारा राष्ट्रभक्त बताया जाना पूर्वाचल की महान जनता का अपमान है देश की जनता अपमान है जो भाजपा के दोगले पन को स्पष्ट करता हैं भाजपा के नेताओ के ऐसे बयानों पर भाजपा को स्पष्टीकरण देना चाहिये कि क्या भारतीय जनता पार्टी गोडसे को देशभक्त मानती है । देश मे तमाम भाजपा के नेता ऐसे बयान देकर एक हत्यारे को महिमामण्डित कर क्या संदेश देना चाहते है , कही भाजपा नेता गोडसे का महिमामंडन करते है तो कही भाजपा के नेता गोडसे के पक्ष में नारे बाजी करते है , सरकार को इस तरह के लोगो पर जल्द सख्त कार्यवाही करनी चाहिए , जब किसी सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री ऐसे बयान देंगे तो उनके कार्यकाल मे किस विध्वंसक विचार ने काम किया होगा कल्पना की जा सकती है । त्रिवेंद्र रावत को तत्काल देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिये औऱ भारतीय जनता पार्टी को भी ऐसे अपने नेताओं पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिये , भाजपा को देश की जनता के सामने स्पस्टीकरण करना चाहिये कि वो गोडसे को राष्ट्रभक्त नही मानती है , औऱ अपने इन नेताओं पर के
सख्त कार्यवाही करनी चाहिये ।।

यह भी पढ़ें 👉  महर्षि विद्या मंदिर में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

                   
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page