रामगढ़ मुक्तेश्वर में पाला गिरने से किसानों के माथे में चिंता की लकीरें

ख़बर शेयर करें

भवाली। बारिश नहीं होने से और सुबह गिर रहे पाले से अब किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खीचने लगी है। किसानों को फसल खराब होने का भय सताने लगा है। विभागीय अधिकारी भी जल्द बारिश नहीं होने पर फसलों को व्यापक नुकसान की आशंका जता रहे है।

दरअसल, लंबे समय से बारिश नहीं हुई है। जबकि सुबह के समय भारी मात्रा में पाला गिर रहा है। जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। किसानों को फसल खराब होने का भय सताने लगा है। पाल गिरने से फल सब्जी सहित अन्य उत्पादन पर भी असर पड़ने के आसार है। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान पाला गिरने से कुछ नुकसान हो सकता है। बताया कि फिलहाल अभी नुकसान की सूचना नहीं है। जल्द बारिश नहीं हुई तो उत्पादन पर असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  महर्षि विद्या मंदिर में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

ऐसे करे बचाव
मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ नरेंद कुमार अधिकारियों ने बताया कि पाला से फसल को बचाने के लिए किसानों को सिचाई करनी चाहिए, इसके अलावा खेतों आसपास आग जलाकर धुआ लगाना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय दोषापानी में वार्षिक क्रीड़ा समारोह ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन

जनवरी के पहले पखवाड़े में पाले से बड़ी दिक्कतें
रामगढ़ और क्षेत्र में जनवरी के द
पहले पखवाड़े में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। सुबह-शाम और रात के वक्त ठंड हाड़ कंपा रही है। रात के वक्त गिर रहे पाले ने मुसीबतें और अधिक बढ़ा दी हैं। पाले से ठंड में भारी इजाफ हो चला है। आगामी दिनों में ठंड में और भी अधिक इजाफ होने की संभावना जताई जा रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page