भवाली। ग्रामसभा भूमियाधार के खुपी तोक में पानी नही आने से ग्रामीण लंबे समय से परेशान है। आलम यह है कि ग्रामीणों को गधेरों व जल स्रोतों से पानी लाकर पीना पड़ रहा है। वही राजकीय प्राथमिक विद्यालय खुपी में पानी नही आने से बच्चों को भी पीने का पानी नही मिलता। जोसे बच्चे घरों से पानी लाकर पीते है। ग्रामीण प्रमोद कुमार ने कहा कि दो साल से जल जीवन मिशन का काम चल रहा है। सड़क में रेता बजरी लंबे समय से बिखर रही है। देखने वाला कोई नही है। और ग्रामीण परेशान है। विद्यालय प्रबंधन समिति संरक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि विद्यालय में पानी नही आने से शिक्षक बच्चे हर दिन परेशान रहते है। मुख्यमंत्री को पत्र लिख जल्द समस्या के समाधान के लिए कहा गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें