उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने अपने आप को गोली मार ली है. बताया जा रहा है कि छुट्टी न मिलने की वजह से मानसिक तनाव में था, जिसके बाद कमांडो ने घातक कदम उठाया है. मौजूदा समय में कमांडो सीएम आवास पर तैनात था. घटना के बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इस घटना की पुष्टि है.
बताया जा रहा है परिवार में भागवत होने पर लगातार मांग रहा था सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत छुट्टी, हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई की है।देहरादून सीएम सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल प्रमोद रावत ने की खुदकुशी
बैरक में खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
सीएम आवास से राजभवन के बीच बने बैरक में रहता था मृतक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आवास में तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान ने खुद को गोली क्यों मारी इसके बारे में अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है। मृतक की पहचान प्रमोद रावत के रूप में हुई है। वह विजय कॉलोनी में रहते थे।
बताया जा रहा है कि प्रमोद रावत 2016 से सीएम आवास में ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने सीएम आवास के अंदर ही बने बैरिक में खुद को गोली मारी है।घटना की सूचना मिलने पर आईजी गढ़वाल करण सिंह नागलियाल, एसएसपी दिलीप सिंह, एसपी सिटी सरिता डोभाल वसीओ डालनवाला अभिनव चौधरी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

