मां बाराही धाम में चार खाम सात थोक के बीच खेले जाने वाले प्रसिद्ध पाषाण युद्ध के साक्षी बने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, देखे क्या कहा

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड का प्रसिद्ध बग्वालमेला शुक्रवार आज बाराही देवी मंदिर देवीधुरा में सम्पन्न हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चंपावत जिले के देवीधुरा स्थित मां बाराही धाम में लगने वाले प्रसिद्ध बगवाल मेले में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने माँ बाराही मंदिर में विधि विधान से पूजार्चना कर राज्य की खुशहाली की कामना की। मां बाराही धाम में चार खाम सात थोक के बीच खेले जाने वाले प्रसिद्ध पाषाण युद्ध के साक्षी बने। इस अवसर पर उन्होंने देवीधुरा में पुलिस चौकी के निर्माण कार्य किए जाने की घोषणा की । – लाखों की संख्या में आएं श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की संस्कृति और संस्कार के इस उत्तराखंड प्रदेश के चम्पावत , देवीधुरा में स्थित मां वाराही धाम को शीश झुकाकर कोटिश प्रणाम करता हूं । इस क्षेत्र में अवस्थित भीम शिला , आदि शक्ति गुफा , एवं समस्त देवी – देवताओं के आशीर्वाद से 2021 को बग्वाल मेले को राजकीय मेला घोषित किया गया था । * कोरोना काल में दो साल से प्रतीकात्मक बगवाल आयोजित की जा रही थी , लेकिन इस बार क्विंटलों फूलों , फलों से सजाया गए , इस दरबार में धार्मिक कार्यक्रम के अलावा सांस्कृतिक गतिविधियां सहित मेले का भव्य रूप से आयोजन हो रहा है । उन्होंने कहा इस रक्षा बन्धन के शुभ अवसर पर बगवाल युक्त इस मेले से देवीधुरा चम्पावत की प्रसिद्धि , ख्याति पूरे देश भर में ही नहीं अपितु विदेशों में भी है ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page