छोटा कैलाश में हर वर्ष मनाया जाएगा श्रावणी मेला, सोमवार को श्रावणी मेले का समापन, करे दर्शन

ख़बर शेयर करें

-सोमवार को हवन भण्डारे के बाद मेले का समापन

भीमताल। आदि छोटा कैलाश में सावन के आखरी सोमवार को श्रावणी मेले का हवन भण्डारे के साथ समापन किया गया। पंडित दीपक बेलवाल, ललित पलड़िया ने पूजा अर्चना कर शिवलिंग में जलाभिषेक किया। समिति कोषाध्यक्ष त्रिलोचन पलड़िया ने बताया कि पहले सावन सोमवार से मंदिर में पूजा अर्चना की गई। पंडितों ने विधि विधान से जलाभिषेक किया। सोमवार को सावन मेले का हवन पूजन भंडारे का साथ समापन किया गया। 1 हजार से अधिक भोले बाबा के भक्त दर्शनों के लिए पहुँचे। उन्होंने कहा कि अब हर वर्ष श्रावणी मेले K9 भव्य रूप दिए जाने का प्रयास है। जिला प्रशासन जनप्रतीनिधि यहां की भौगालिक स्थिति को देखे। यहां हर साल लाखो भक्त पहुँच रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय दोषापानी में वार्षिक क्रीड़ा समारोह ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन

। लेकिन मंदिर में बर्तन रखने की व्यवस्था, व कार्यालय,भक्तो के रात में रहने की व्यवस्था नही होने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार चोरी की वारदात भी हुई है। उन्होंने कार्यालय बनववाने के लिए जनप्रतिनिधियों प्रशासन से अपील की। इस दौरान अध्यक्ष गुमान सिंह, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन पलड़िया, पंडित दीपक बेलवाल, गुमान सिंह, उमेश चन्द्र, खीमानंद पलड़िया, रमेश चन्द्र, प्रकाश शर्मा, जितेंद्र पलड़िया, पंकज जोशी, हेम जोशी, दिनेश जोशी, रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय, भीमताल में स्पेनिश उद्यमी जेवियर होलगाडो का प्रेरणादायक सत्र
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page