भवाली। नगर के पॉलिका मैदान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्या केपुत्र मोहित आर्या रहे, विशिष्ठ अतिथि नरेश पांडे, नीमा बिष्ट, युग, हेम आर्या, मीना बिष्ट, वर्षा आर्या, कंचन साह, नीरज बिष्ट, हरेन बिष्ट, तनु कनवाल, माला कनवाल, अफसर अली, शुभम कुमार, संजय बरगली, कबीर साह आयुष कुमार रहे। मुकाबले में चांदनी 9 ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी की। चांदनी 9 ने 184 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें बल्लेबाजी करने उतरी नगर पालिका की टीम ने 12.5 ओवर में 145 रन बना कर सिमट गई। चांदनी 9 की टीम ने 39 रन से मुकाबला अपने नाम किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें