शहर में रविवार को ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आश्रम में बीके नीलम बहन तथा बीके कर्नल सती भाई के नेतृत्व में भाई – बहन का पावन पर्व राखी उत्सव बड़े ही प्रेम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । आश्रम में बीके नीलम बहन तथा कर्नल सती भाई ने शिव बाबा के सुंदर महावाक्य से सभी श्रद्धालुओं का ज्ञान वर्धन करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य मनसा , वाचा , कर्मणा से सभी की सेवा करना तथा प्यार बांटते हुए सनातन धर्म का प्रचार करना व लव ईश्वर के बताये गये मार्ग पर चलना है । इस दौरान उन्होंने भगवान शिव के भजन के साथ सुंदर प्राणायाम और योगाभ्यास कराया गया । इसके उपरांत ईश्वर को भोग लगाकर सभी बहनों ने भाई बहनों के कलाई में राखी बांधकर शुभकामनाएं देते हुए प्रसाद वितरण किया । इस दौरान कई वर्षों से भवाली में कार्यक्रम को संबोधित करते कर्नल सती भाई । से अ जिनके घर में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का आश्रम चल रहा है रम्भा साह का सभी ने आभार व्यक्त संघ किया । इससे पूर्व आश्रम की सबसे सीनियर स्टूडेंट खष्टी बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया । भाई बहन का अटूट प्रेम का पवित्र पावन उत्सव मनाने वालों में रंभा शाह , खष्टी बिष्ट , नीमा मेहरा , पुष्पा पढालनी , पूनम नारंग , सुनीता बिष्ट , कमला तिवारी , लक्ष्मी नेगी , मिथिलेश बेलवाल , मठपाल बहन , रौतेला बहन , कमला जोशी , नेगी बहन , चौहान बहन , तुलसी बहन , लोहानी बहन , धनी दुमका सहित कई मातृशक्ति उपस्थित थी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

