भवाली में ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आश्रम में मना राखी पर्व

ख़बर शेयर करें

शहर में रविवार को ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय आश्रम में बीके नीलम बहन तथा बीके कर्नल सती भाई के नेतृत्व में भाई – बहन का पावन पर्व राखी उत्सव बड़े ही प्रेम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । आश्रम में बीके नीलम बहन तथा कर्नल सती भाई ने शिव बाबा के सुंदर महावाक्य से सभी श्रद्धालुओं का ज्ञान वर्धन करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य मनसा , वाचा , कर्मणा से सभी की सेवा करना तथा प्यार बांटते हुए सनातन धर्म का प्रचार करना व लव ईश्वर के बताये गये मार्ग पर चलना है । इस दौरान उन्होंने भगवान शिव के भजन के साथ सुंदर प्राणायाम और योगाभ्यास कराया गया । इसके उपरांत ईश्वर को भोग लगाकर सभी बहनों ने भाई बहनों के कलाई में राखी बांधकर शुभकामनाएं देते हुए प्रसाद वितरण किया । इस दौरान कई वर्षों से भवाली में कार्यक्रम को संबोधित करते कर्नल सती भाई । से अ जिनके घर में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का आश्रम चल रहा है रम्भा साह का सभी ने आभार व्यक्त संघ किया । इससे पूर्व आश्रम की सबसे सीनियर स्टूडेंट खष्टी बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया । भाई बहन का अटूट प्रेम का पवित्र पावन उत्सव मनाने वालों में रंभा शाह , खष्टी बिष्ट , नीमा मेहरा , पुष्पा पढालनी , पूनम नारंग , सुनीता बिष्ट , कमला तिवारी , लक्ष्मी नेगी , मिथिलेश बेलवाल , मठपाल बहन , रौतेला बहन , कमला जोशी , नेगी बहन , चौहान बहन , तुलसी बहन , लोहानी बहन , धनी दुमका सहित कई मातृशक्ति उपस्थित थी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page