भवाली। उत्तराखंड में पेपर लीक मामले से युवाओं में भारी नाराजगी दिखाई दे रही है। बीते दिनों स्नातक स्तरीय परीक्षा हुई थी। जिसके कुछ प्रश्न पत्र भी परीक्षा शुरू होने के तुरंत बाद सामने आए थे, परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठने पर यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष अफसर अली ने आक्रोश जताया। गुरुवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि परीक्षा में पूरी तरह से सुचिता बरती गई है। उत्तराखंड में युवा बेरोजगार होता जा रहा है। अपनी बात रखने पर युवाओ को ही मुसीबत झेलनी पड़ती है। पेपर देने से पहले ही लीक हो जाते है। कहा मामले में सीबीआई जांच की मांग होनी चाहिए। कहा जल्द यूथ कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें