दिल्ली से घूमने आई युवती से दुष्कर्म का मामला, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

लैंसडोन तहसील के समखाल में दिल्ली की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। एसडीएम ने डीएम पौड़ी को मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपे जानी की संस्तुति कर दी है।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली से पर्यटकों का एक दल 23 अगस्त को लैंसडौन घूमने पहुंचा था। जयहीखाल के निकट समखाल में दो कमरे बुक करवाए। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह दिल्ली निवासी अपने मंगेतर के साथ यहां घूमने आई हुई थी। मंगेतर के साथ उसके मामा, मौसेरे भाई और आरोपी समेत पांच लोग शामिल थे। पीड़िता ने तहरीर में आरोप लगाया कि मंगेतर अपने मामा, मौसेरे भाई के साथ खाना खाने चला गया। जबकि पीड़िता ने वॉशरूम होकर आने की बात कही। इस बीच मंगेतर का दोस्त दूसरे कमरे में रुका रहा। पीड़िता को अकेला पाकर आरोपी दोस्त ने उससे दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि उसने लोक-लाज के भय से किसी को यह बात नही बताई। दूसरे दिन वे दूसरे होटल में रुके रहे। दूसरे दिन देर रात को पीड़िता ने अपने मंगेतर को घटना की जानकारी दी। तीसरे दिन सुबह 112 पर डायल करते पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस के आने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना क्षेत्र राजस्व पुलिस का था। इसलिए डीएम के निर्देश के बाद मामला रेगुलर पुलिस को सौंपा जा रहा है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad

You cannot copy content of this page