कार पेड़ से टकराई, दुल्हन के पिता की मौत

ख़बर शेयर करें

खटीमा से बेटी को ससुराल से लेने गए लोगों की कार गुरुवार देर रात पीलीभीत-टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाने के पास पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पेड़ भी कार पर गिर गया। हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। मृतकों में पांच लोग उत्तराखंड के खटीमा के निवासी थे, जबकि छठा अमरिया का रहने वाला था। चार गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में लगाएं विभिन्न पौंधे

खटीमा के जमोर गांव निवासी मंजूर अहमद (65) की पुत्री हुस्ना बी का निकाह बुधवार को यूपी के पीलीभीत जिला स्थित चंदोई गांव निवासी अनवर अहमद के साथ हुआ था। गुरुवार को दावत-ए-वलीमा था। इसमें शामिल होने के लिए खटीमा से लड़की पक्ष के 25 लोग तीन गाड़ियों से चंदोई आए थे। दावत-ए-वलीमा के बाद रात 10 बजे सभी लोग तीन कार में सवार होकर खटीमा जाने के लिए निकले। रात करीब 12 बजे इनकी कार टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाने के समीप पहुंची। वहां अचानक दूसरे नंबर पर चल रही इनकी कार के चालक ने आगे जा रही एक कार को ओवरटेक करने के चक्कर में गति बढ़ा दी और हाईवे किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई। कार में चालक समेत कुल 10 लोग सवार थे। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने दुल्हन के पिता 70 वर्षीय मंजूर अहमद व 12 वर्षीय निवासी जमौर, राकिम रजा, गोटिया निवासी 65 वर्षीय शरीफ अहमद, कार चालक 28 वर्षीय शाहे आलम निवासी कंचनपुरी खटीमा, 70 वर्षीय मुन्नी बेगम पत्नी नजीर अहमद निवासी भूड़ महोलिया खटीमा और 60 वर्षीय बहाबुद्दीन निवासी बासखेड़ा थाना अमरिया, पीलीभीत को मृत घोषित कर दिया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page