रामपुर में एक प्रेमी को प्रेमिका से मिलना उस समय भारी पड़ गया ज़ब प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी आधी रात को उसके घर पहुंच गया ।ज़ब उसके आने की भनक परिजनों को लगी तो दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया। लड़की के घर वालों ने युवक को पकड़कर उसे पेड़ से बांध और उसके कपड़े उतार दिए। इसके बाद पूरी रात लडके की कुटाई का दौर चलता रहा, फिर सुबह जैसे तैसे लडके के घर वाले पहुँच गए । जिसके बाद समझौते के लिए पंचायत बैठ गई। पंचायत में तय हुआ शुक्रवार को युवक का निकाह करा दिया जाएगा। युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने पर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी एक युवक का पड़ोसी गांव की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। रात करीब 12 बजे युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके गांव पहुंच गया। मौका पाकर युवक को उसकी प्रेमिका ने घर के अंदर बुला लिया। आहट होने पर युवती के परिजन जाग गए और युवक को कमरे के अंदर धर दबोचा। युवती के परिजन चोर चोर कहते हुए चिल्लाए तो आसपास के तमाम लोग घर के अंदर आ गए। परिजनों के साथ ग्रामीणों ने युवक के कपड़े उतार कर उसे नंगा कर दिया। पेड़ से बांधकर युवक की जमकर पिटाई की गई।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

