यात्रियों से भरी बस 100 मीटर खाई में समाई—5 की मौत, चीख-पुकार से दहला टिहरी
चंपावत/गंगोलीहाट: उत्तराखंड में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। बरात से लौट रही एक जीप अचानक अनियंत्रित होकर शेरा घाट के पास गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें एक महिला सहित पाँच बरातियों की मौत हो गई, जबकि पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
देर रात 2:30 बजे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार बरात शेरा घाट से पाटी (चंपावत) पहुंची थी और वापसी के दौरान रात करीब 2:30 बजे शेरा घाट के मोड़ पर वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। अचानक गहरी खाई में गिरने से जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस-प्रशासन तुरंत पहुँचा मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची और अंधेरे में ही राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।
मृतकों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
चार घायल लोहाघाट अस्पताल में, एक रिफ़र
दुर्घटना में घायल पाँच लोगों में से चार को लोहाघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की स्थिति अभी भी नाज़ुक बनी हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार सड़क पर रोशनी और सुरक्षा की कमी
स्थानीय लोगों ने बताया कि शेरा घाट क्षेत्र में सड़क काफी संकरी है और रात के समय सड़क किनारे रोशनी की कमी रहती है, जिससे दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने की मांग भी की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

