ब्रेकिंग:: पूर्व राष्ट्रपति के आने की भनक से आई जिम्मेदारियों की याद, रातोरात हो गए ये काम

ख़बर शेयर करें
  • अचानक रेलिंगो में पेंट झाड़ियां कटने से बना चर्चा का विषय
  • राष्ट्रपति के आने से पहले भवाली में लगा जाम

भवाली। सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कैंची धाम दर्शन करने से पहले विभागों को अपनी जिम्मेदारियों की आड़ आ गई। एक तरफ पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था में लगा। तो वही अन्य विभाग भी तैयारियों में जुट गए। वही पूर्व राष्ट्रपति के आने की भनक से कई विभागों को अपनी अपनी जिम्मेदारियां नजर आई। अल्मोड़ा हाइवे में दूध डायरी के पास सड़क किनारे रेलिंगों में पेंट होने लगा। वही पूर्व राष्ट्रपति के स्वागत से पहले अल्मोड़ा ऱोड में सड़क किनारे उगी झाड़ियां भी कटती दिखाई दी। भीमताल ऱोड में इंटर लॉक टाइल लगा दी गई। नगर में हर दुकान चौराहों में चर्चा का विषय रहा कि पूर्व राष्ट्रपति आप हमेशा आते रहा करे। वही सेनिटोरियम नैनीबेण्ड बाईपास से वाहनों को आगे भेजा गया। पर्यटकों को सेनिटोरियम के बाद शटल सेवा से कैंची धाम दर्शनों के लिए भेजा गया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page