ब्रेकिंग::पीने वालों सुनो पी पीने वालों सुनो, देशी शराब की दुकान पर लगा ताला

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर में देशी शराब की दुकान पर सोमवार को ताला लग गया। अब शराब कारोबारियों को कोरोना काल के बाद फिर दूसरी बार करोड़ो का नुकसान होना तय है। जिले में कई जगह शराब आपूर्ति नही होने से अनुज्ञापी दुकानों में ताला जड़ रहे हैं। सोमवार को नगर में देशी शराब नही होने से अनुज्ञापी ने दुकान में पूर्ण रूप से ताला जड़ दिया। अनुज्ञापी पुष्पेश पाण्डे ने बताया कि मेरे द्वारा पूरा राजस्व समय पर जमा किया गया है। बावजूद उसके शराब आपूर्ति नही हो पा रही है। जिले में कई दुकानेंआपूर्ति नही होने से बन्द हो गई है। और कई बन्द होने की कगार पर है। इस स्थिति में भी सरकार टेंडर के ज़रिए दुकानों के लिए निविदा जारी कर रही है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग बाजपुर से सी एल टू शराब आपूर्ति नही करने का कारण बता रहा है। आपूर्ति नही होने से हमने भी दुकान में ताला जड़ दिया है।
आबकारी इंस्पेक्टर शुमन पाल ने बताया कि बाजपुर में ई एन ए नही है। इसलिए शराब नही बन पा रही है। आने बाद ही शराब बन पाएगी। फिर दुकानों में पहुँचेगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page