सड़क हादसे में भाजपा नेता, सरपंच की मौत, मुख्यमंत्री ने घायलों के बेहतर उपचार को दिए निर्देश

breaking news
ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे कम होने का नाम नही ले रहे हैं। यहां टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित स्वाला में सोमवार सुबह एक डंपर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में भाजपा नेता और द्यूरी के पूर्व सरपंच जगदीश सिंह की मौत हो गई। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा नेता के निधन पर दुख जताते हुए घायल के बेहतर उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक डंपर चल्थी से भवन निर्माण सामग्री लेकर चम्पावत की ओर आ रहा था। इसी दौरान स्वाला बडोली बैंड के पास डंपर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में डंपर सवार बेलखेत निवासी पूर्व सरपंच और भाजपा के बूथ अध्यक्ष जगदीश सिंह (46) पुत्र बची सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, डंपर चालक नरेश सिंह (46) पुत्र हयात सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

नरेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ वहां पर सड़क काफी चौड़ी है। हादसा किस वजह से हुआ इसका स्पष्ट पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page