त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर

ख़बर शेयर करें

 देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस दी है। सभी विकासखंडों में मतदान केंद्र एवं मतदान स्थल बनाए गए हैं। जल्द ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र एवं मतदान स्थल का चयन किया जाएगा। इसके साथ ही कर्मचारियों की सूची भी जल्द तैयार की जाएगी।

दरअसल, जिला स्तर पर जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, क्षेत्र प्रमुख, ग्राम प्रधान के आरक्षण सीट को लेकर मंगलवार को सुनवाई पूरी हो गई है। दो दिन के भीतर सीटों के आरक्षण की अंतिम सूची जारी की जाएगी। लेकिन प्रशासन ने मतदान केंद्र एवं मतदान स्थल की सूची तैयार कर दी है।

परिसीमन के बाद कई पंचायतों के क्षेत्र कटे। तो कई नए क्षेत्र जोड़े गए। जल्द ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र एवं स्थल की सूची जारी की जाएगी एक सप्ताह के भीतर प्रशासन कर्मचारियों की सूची भी जारी करेगा।

  • कुल ग्राम पंचायत – 409
  • कुल ग्राम पंचायत वार्ड- 3397
  • कुल मतदान केंद्रों की संख्या – 631
  • कुल मतदान स्थलों की संख्या 1090
Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page