बिग ब्रेकिंग::बेतालघाट में उपखनिज भंडारण पर 2 लाख 80 हजार का चालान, 7 वाहन सीज, अब इनकी बारी

ख़बर शेयर करें

राजस्व, खनन विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी

गरमपानी। बेतालघाट क्षेत्र मे खनन राजस्व विभाग ने सयुक्त रूप से क्रेसरो, भण्डारणो पर छापेमारी अभियान चलाया। यहां अवैध भंडारण का 2 हजार टन अवैध रूप से उपखनिज मिला। जिस पर 2 लाख 80 हज़ार रुपये का अर्थदण्ड आरोपित कर भण्डारण को मौके पर ही सीज कर दिया गया। शहीद बलवन्त सिंह मोटर मार्ग पर 7 वाहनो को अवैध रूप से उपखनिज ले जाते हुवे पकड़ा गया। सभी वाहनों को मौके पर ही सीज कर दिया गया। आपको बता दे कुछ दिन पहले ही खनन विभाग द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी कर पट्टे धारकों तथा क्रेशर चालको का 52 लाख रुपये का भारी भरकम चालान किया गया था। उपर निर्देशक राज पाल लेघा ने बताया कि अवैध रूप से उपखनिज निकलने की लगातार सूचना मिल रही थी। जिसके बाद अभियान चलाया गया। आगे लगातार अभियान चलाये जाएंगे। जिससे अवैध रूप से हो रहे कार्यो को रोक जा सकेगा ।
इस दौरान उपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, उपजिलाधिकारी राहुल साह, उपर निर्देशक राजपाल लेघा, राजस्व उपनिरीक्षक विजय नेगी, ऐश्वर्या साह मौजूद रहे ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page