भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने ज्योलीकोट के आपदा रहित क्षेत्र का किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

दहशत में जी रहे हैं ग्राम पंचायत चोपड़ा के तोक मल्ला दांगड बच्चनडूंगा में ग्रामीण,, अक्टूबर माह में आयी अतिवृष्टि में पहाड़ी दरकने लगी थी व विशालकाय बोल्डर गावँ के ऊपर तक आ पहुंचा था लेकिन गावँ से कुछ ही दूरी पर रुक जाने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया ,भीमताल के ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश सिंह बिष्ट ने पूर्व प्रधान जीवन चंद्र ,पटवारी मीनाक्षी भट्ट व ग्रामवासियों के साथ उक्त क्षेत्र का दौरा किया तो यहाँ की स्थिति भयावह देखकर हैरान रह गए, सभी ग्रामीणों का मानना था कि यदि थोड़ा भी बारिश होगी तो पहाड़ी दरक सकती है और उनके नीचे बसे 14,15 परिवारों पर गम्भीर संकट हो सकता है ग्रामवासियो द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया था लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हो पाया है, डॉ बिष्ट ने खतरे की जद में आये परिवारों से अपील की की रात्रि में बिल्कुल भी अपने घरों में न रहें, साथ ही शिक्षा विभाग को मोके से ही फोन कर दोनों स्कूलों को जनता के लिए खोलने का निर्देश भी दिए ताकि रात्रि में लोग सुरक्षित रह सकें, इस दौरान जेस्ट उप प्रमुख हिमांशु पांडे, प्रधान संगीता आर्या, ,शेखर भट्ट, मनोज चनीयाल, कुंदन फोजी, शांतनु, कमल सिंह, धर्म सिंह जीना, राम सिंह,चंदन सिंह,आनन्द सिंह दर्शन जीना ,प्रमोद जीना कमला जीना,सहित अनेक लोग मौजूद रहे

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page