गरमपानी- भीम आर्मी एकता मिशन द्वारा बॉलीवुड में बनी फिल्म फूले को उत्तराखण्ड में टैक्स फ्री करने की मांग की गई है। जिसके लिए शुक्रवार को भीम आर्मी एकता मिशन के प्रदेश प्रभारी ने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को श्री कैची धाम के उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। जिसमें गिरीश चन्द्र आर्य ने कहा कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म फुले महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्री बाई फुले की जीवन संघर्ष और सामाजिक क्रांति पर आधारित है यह फिल्म न केवल इतिहास को सही रूप से प्रस्तुत करती है बल्कि आज के युवाओं को जाति उन्मूलन, स्त्री शिक्षा, सामाजिक समानता, और मानव अधिकारों की दिशा भी प्रेरित करती है।
वहीं उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज में व्याप्त छुआछूत, जाति मतभेद और स्त्री शिक्षा जैसे कुरीतियों के विरुद्ध आजीवन संघर्ष किया उनका जीवन और कार्य हमारे शिक्षा प्रणाली और सामाजिक नीति का अहम हिस्सा होना चाहिए। उनके द्वारा मांग की गई है कि फुले फिल्म को उत्तराखंड सरकार द्वारा टैक्स फ्री घोषित की जाए तथा प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों, कॉलेजो तथा विश्वविद्यालय में विशेष स्कैनिंग के माध्यम से दिखाया जाए। साथ ही उनके जीवन संघर्ष को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।
वही शिक्षा विभाग को निर्देशित किया जाए कि छात्र-छात्राओं को संगठित रूप से फुले फिल्म दिखाई जाए ताकि वह सामाजिक न्याय के मूल्यों का आत्मसात कर सके।
उनके द्वारा इन सभी मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने का आवाहन किया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें