


भवाली। नए साल के लिए जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां कर ली है। भवाली कैंची धाम में पुलिस जवान बढ़ाये जाएंगे। टी वही भवाली से आगे शटल सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं को कैंची धाम दर्शन को भेजा जाएगा। भवाली से कैंची जाने में परेशानी ना हो इसके लिए टैक्सी यूनियन ने अपने 200 वहानों को शटल सेवा में भेजने के लिए तैयार कर लिया है। टैक्सी यूनियन उपाध्यक्ष संजय लोहनी ने बताया कि 31 और 1 जनवरी को शटल सेवा कैंची के लिए चलाई जाएगी। भवाली में ही सभी वहानों को पार्किंग में खड़ा किया जाएगा। पॉलिका मैदान, बाईपास रोड़, रोडवेज पार्किंग से शटल चलाई जाएगी। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से सहयोग करने की अपील की है। कहा कि अगर लोग सहयोग करेंगे को आसानी से दर्शन कराए जा सकेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें