भवाली पुलिस ने मरीज ला रही एम्बुलेंस को स्कॉट कर कैंची पनिराम ढाबे से 20 मिनट में भवाली नैनीबैंड छोड़ा

ख़बर शेयर करें
  • कोतवाल की तत्परता से 20 मिनट में कैंची धाम से भवाली पहुँचाई एम्बुलेंस

भवाली। प्रसिद्ध कैंची धाम मन्दिर में दीपावली के विकेंड के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सुबह से शाम तक कैंची धाम के पास वाहन रुक रुक कर चलते रहे। जिससे पहाड़ से आने जाने वाले यात्री परेशान रहे। पुलिस लगातार वाहनों को आगे बढ़ाती रही। वही खैरना क्षेत्र से आ रही एम्बुलेंस को पनिराम ढाबे के पास से स्कॉट कर कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने तत्परता दिखाते हुए 12 किमी 20 मिनट में भवाली पार करवाया। पुलिस की तत्परता देख हर कोई सराहना करने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि पुलिस हमेशा वीआइपीयो को स्काट करती है। लेकिन आज किसी मरीज को पुलिस ने स्कॉट कर सबका दिल जीत लिया। कहा कि समय पर मरीज को उपचार मिल सकेगा। कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि विकेंड के चलते कैंची में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। यातायात सुचारू रखने के लिए शटल सेवा चलाई गई। नैनीबेण्ड बाईपास से वाहनों को आगे भेजा गया। कहा कि खैरना स्वास्थ्य केंद्र से एक महिला को रेफर किया गया था। एम्बुलेंस को परेशानी ना हो इसके लिए कैंची पनिराम ढाबे से स्काट कर भवाली नैनीबेण्ड तक छोड़ा गया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page