भवाली सीएचसी को मिली दंत चिकित्सक

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब लोगों को दंत चिकित्सक का लाभ मिल सकेगा। डॉ आकांक्षा वत्स हर दिन सेवा देंगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले पिथौरागढ़ बीड़ी पाण्डे जिला अस्पताल में 7 साल सेवा दी। जिसके बाद भवाली में ट्रांसफर हुआ है। बताया कि दांत निकालने, फिलिंग, चेकअप, दांतो की सफाई, जबड़े की जांच व उपचार की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा एक्सरे भी किया जा रहा है। बताया कि छोटे बच्चों रात में दूध पिलाने के बाद कुल्ला अवश्य कराए। जिससे दांतो को खराब होने से बचाया जा सकता है। कहा समय रहते छोटे बच्चों के दांतो की जांच कराई जानी चाहिए। कहा कि सभी को खाने के बाद सही से कुल्ला करना चाहिए।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page