बेतालघाट ब्रेकिंग/ जंगल की आग से जल गया इकट्ठा किया पिरूल, फल से लदे वाहन गाँव मे फंसे

ख़बर शेयर करें

अराजकता

बेतालघाट। ब्लॉक के ग्रामसभा फल्याणी, गरजोली के जंगलों में अराजकतत्वों ने आग लगा दी। देखते ही देखते आग जंगलो से सड़क तक पहुँच गयी, जिसके चलते महिलाओं द्वारा जमा किया सारा पिरूल जल कर राख हो गया। आग लगने से सड़क पर लगातार पत्थर गिर रहे है, जिसके चलते ग्राम सभा से आड़ू से भरे वहान गाँव मे ही रुक गए। सूचना पर पहुँची वन विभाग ली टीम गाँव तक नही पहुँच पाई। जिससे ग्राम सभा के लोगो का पारा चढ़ गया। ग्रामीण खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। वही फल का वहान ले जा रहे भरत रमोला ने बताया कि आग इतनी भीषण है कि वाहनो को सड़क पर नही चलाया जा पा रहा है, वही फलों को हल्द्वानी मंडी तक नही पहुँचा जा सका है, ग्राम सभा सरपंच कमल बधानी ने बताया कि महिलाओं द्वारा इन दिनों स्वरोजगार के लिए पिरूल एकत्रित किया गया है। अराजक तत्वों द्वारा जंगल मे आग लगा दी गयी है, जिससे आगे पूरे जमा किये पिरूल तक पहुँच गयी। और सारा पिरूल जल गया।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page