बीटेक छात्र ने छात्रावास में खुदकुशी की

ख़बर शेयर करें

पंत कृषि विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में बीटेक छात्र ने शुक्रवार सुबह छात्रावास में खुदकुशी कर ली। इंटरमीडिएट हिंदी माध्यम से करने वाले छात्र ने इंग्लिश में पढ़ाई से असहज होकर तनाव में यह कदम उठाया है।

पुलिस के मुताबिक, 19 वर्षीय नीरज पुत्र छोटे लाल निवासी दरऊ, किच्छा बीटेक इलेक्ट्रिकल प्रथम वर्ष का छात्र था। 20 अगस्त को नीरज को जनरल बिपिन रावत छात्रावास में कमरा अलॉट हुआ था। शुक्रवार सुबह उसने और उसके दो साथियों ने एक साथ नाश्ता किया। नीरज के कॉलेज जाने से मना करने पर दोनों साथी कॉलेज चले गए। दोपहर एक बजे जब दोनों हॉस्टल लौटे तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा न खुलने पर उन्होंने वार्डन को बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो अंदर नीरज पंखे से प्लास्टिक की रस्सी से फंदा बनाकर फांसी से लटका मिला।

पंतनगर थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि सुसाइड नोट में नीरज ने माता-पिता, भाई-बहन से उसे माफ कर देने की बात लिखी है। परिवार को सूचित कर दिया है। पूछताछ में सामने आया कि नीरज हिंदी मीडियम का छात्र था। इंग्लिश मीडियम में बीटेक की पढ़ाई से असहज महसूस कर रहा था। इसी तनाव में उसने आत्महत्या की। जांच के बाद ही कारणों का पता चलेगा।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page