भीमताल। बाल विकास परियोजना भीमताल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड नंबर 8 में आज बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह के दुष्परिणामों को प्रभावी ढंग से जनता के सामने प्रस्तुत किया गया तथा लोगों से इस कुप्रथा को समाप्त करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ ली और समाज में बाल विवाह रोकने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पार्षद सहित लाभार्थी वर्ग के कई सम्मानित नागरिक मौजूद रहे, जिनके बीच बाल विवाह संबंधी कानूनी जानकारी, सामाजिक प्रभाव और रोकथाम के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री गीतिका, इंदु, अंकित राम तथा वरीयता जंतवाल सहित अन्य सहयोगियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजकों ने जनता से अपील की कि बाल विवाह जैसी कुप्रथा को जड़ से खत्म करने में सभी मिलकर योगदान दें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

