असिस्टेंट प्रोफेसर के 129 पदों पर भर्ती के लिए जल्द करे आवेदन

ख़बर शेयर करें

2000 रुपये। एसटी/एससी वर्ग के लिए 1000 रुपये और दिव्यांगों के लिए 100 रुपये। भुगतान ऑनलाइन करना होगा।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 129 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। ये भर्तियां गणित,भौतिकी आदि विभागों में की जाएंगी। इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर विस्तृत विज्ञापन देख सकते हैं और 02 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन विभागों में होगी भर्ती :

भारतीय प्रवासी, लॉ, गणित , मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, संगीत एवं प्रदर्शन कला, नैनो विज्ञान और प्रौद्योगिकी, दर्शनशास्त्र , फोटो पत्रकारिता और दृश्य संचार आदि।

यह भी पढ़ें 👉  बेरोजगारों के लिए मौका 1633 पदों के लिए जल्द भरें ऑनलाइन फॉर्म

योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अकों के साथ संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष योग्यता हो। नेट/ पीएचडी हो।

वेतनमान : संस्थान द्वारा निर्धारित।

आयु सीमा : संस्थान तय करेगा।

चयन प्रक्रिया : शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को साक्षात्कार एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया : विश्वविद्यालय की वेबसाइट (https://allduniv.ac.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर Advertisement for Teaching Positions नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन स्क्रॉल करता हुआ दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  बेरोजगारों के लिए मौका 1633 पदों के लिए जल्द भरें ऑनलाइन फॉर्म

●अगले पेज पर for various teaching positions in the University vide Advt. No. UoA/Asst…. पर क्लिक करें।

●नये पेज पर नोटिफिकेशन की पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी। इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें। पिछले पेज पर वापस आएं। link for university of Allahabad (On CU चयन Portal)’ के आगे दिए व्यू/अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।

●खुलने वाले पेज पर जिस विभाग के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके आगे दिए ‘अप्लाई’ पर क्लिक करें। यहां रजिस्टर/लॉगइन की प्रक्रिया पूरी करें।

यह भी पढ़ें 👉  बेरोजगारों के लिए मौका 1633 पदों के लिए जल्द भरें ऑनलाइन फॉर्म

●आवेदन पत्र भरें। मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें। निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।

●अगर अभ्यर्थी एक से अधिक पद के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे प्रत्येक पद के लिए अलग आवेदन पत्र भरना होगा और शुल्क का भुगतान करना होगा।

●अंत में भरे हुए आवेदन पत्र को ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक कर दें। आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख 

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page