कांस्टेबल के 8,148 पदों पर भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन

ख़बर शेयर करें

राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 8,148 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ये नियुक्तियां कार्यालय पुलिस महानिदेशक, जयपुर के जरिए जनरल ड्यूटी, ड्राइवर और बैंड पदों के लिए की जाएंगी। हर तरह के आरक्षण का लाभ राजस्थान के मूल निवासियों को मिलेगा। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 17 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता : 12वीं पास या समकक्ष। राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान हो।

यह भी पढ़ें 👉  फिर दर्दनाक सड़क हादसा युवक की मौत

ड्राइवर पद के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (01 जनवरी 2025 से पहले का) हो।

वेतनमान : 29,200-92,300 रुपये।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सीय परीक्षण के आधार पर चयन किया जाएगा। ड्राइवर पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण के बाद दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी।

शारीरिक दक्षता परीक्षा : पांच किलोमीटर की दौड़ पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट, महिलाओं को 35 मिनट और भूतपूर्व सैनिकों को 30 मिनट में पूरी करनी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल ने अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस मनाया

शारीरिक मापदंड

लंबाई : पुरुषों के लिए न्यूनतम 168 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए 152 सेंटीमीटर हो।

सीना (पुरुष) : न्यूनतम 81 सेंटीमीटर (पांच सेंटीमीटर का फुलाव आवश्यक है)।

वजन (महिला) : न्यूनतम 47.5 किलोग्राम।

आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग 600 रुपये। राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीम लेयर), ईडब्ल्यूएस, एससी/ एसटी वर्ग और दिव्यांगों के लिए 400 रुपये।

आवेदन प्रक्रिया सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (https://police.rajasthan.gov .in) पर जाएं। होम पेज पर RECRUITMENTS AND RESULTS सेक्शन पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  फिर दर्दनाक सड़क हादसा युवक की मौत

●खुलने वाले पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से Revised notification for Constable Recruitment Year 2025 Notification No. 1360 के आगे डाउनलोड पर क्लिक करें।

●नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसे पढ़कर अपनी योग्यता की जांच कर लें। उम्मीदवार वेबसाइट (https://sso. rajasthan. gov.in) पर जाकर पंजीकरण कर दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page