दोषापानी महाविद्यालय में वार्षिक समारोह का आयोजन

ख़बर शेयर करें

पं.पूरणानंद तिवारी राजकीय महाविद्यालय दोषापानी में सोमवार को वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यअतिथि कार्तिक हरबोला जिला अध्यक्ष रहे। विशिष्ट अतिथि गौरव मठपाल रहे। तहसीलदार धारी तान्या रजवार जिला युवा अधिकारी डाल्वी तेवतिया ने विचार व्यक्त किये। प्राचार्य डाॅ0 अजरा परवीन ने अध्यक्षता करते हुए सभी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डाॅ. एम सी आर्य की पुस्तक “द हिस्टोरिकल एण्ड कल्चरल स्टडी आंफ ट्राइब्स इन इंडिया ” का विमोचन किया गया। संचालन समारोहक डाॅ0 दीपा वर्मा ने किया। यहां डाॅ0 पूर्णिमा भटनागर, डां एम सी आर्य , डां0 दिशा पांडे डां. किरन बाला, डां0 रेनू राधा, नंदी नेगी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व वर्तमान क्षे. प. सदस्य सुनकिया सोबन सिंह डंगवाल,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संजय डंगवाल , खड़ग सिंह मेहता, जगदीश नेगी, पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल, मनोज कुमार, हरिप्रसाद पंत, मोहन सनवाल, चंदन रावत, गणेश सिंह छात्र/छात्रा प्रतिनिधि विकास कुमार, , तनुजा, रजनी, कंचन रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page