गुस्सा::जल संस्थान पम्प में ग्रामीणों ने की तालाबंदी, पानी नही आने से नाराज है ग्रामीण

ख़बर शेयर करें

गल्ला में जल संस्थान के पम्प हाउस पर ग्रामीणों द्वारा 2 दिनों से तालाबंदी ,
लघु सिंचाई सोलर वाटर योजना के विरोध के कारण चार गांवो में पेयजल आपूर्ति बाधित, 500 परिवार प्रभावित

धारी ।

विकासखण्ड रामगढ़़ के
गल्ला पम्प हाउस पर ग्रामीणों ने 2 दिनों से तालाबंदी कर दी है ।
लघु सिंचाई की सोलर वाटर पम्प योजना के विरोध में गल्ला के ग्रामीण एकजुट होकर विरोध कर रहे है।

ग्रामीणों ने बताया सतबुंगा स्थित पाटा गधेरा से
लघु सिंचाई सोलर वाटर योजना
में पाईप लाईन बनाई जा रही है । जो गल्ला गांव में सिर्फ दो परिवारों को दी गई है ।

ग्रामीणों का आरोप है सतबुंगा ग्राम प्रधान द्वारा निजि स्वार्थ के चलते पाईप लाईन के लिऐ बिना ग्रामीणों की सहमति से
एनओसी दी गई है ।
जो पाईप लाईन योजना लघु सिंचाई द्वारा बनायी जा रही इस योजना से 2 परिवार लाभांवित हो रहे है ।
जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़पानी में क्रिकेट प्रतियोगिता में युवाओं का दिखा जोश

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गल्ला कृष्ण सिंह बिष्ट ने बताया लघु सिंचाई द्वारा सोलर वाटर पम्प बनाया जा रहा है ।
जबकि इस पाटा गधेरे से जल जीवन मिशन में लगभग 2.5 करोड़ की योजना बनाई जानी है । जिसके लिये टैण्डर जारी हो गया है । इसके बनने से गल्ला ग्राम पंचायत के 250 परिवार लाभांवित होगें।

उसी पाटा गधेरे में सिर्फ 2 लोगों के लिये लघु सिंचाई से सोलर वाटर पम्प से खेती के लिये पानी देने के विरोध में गल्ला के ग्रामीण एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं । इस लघु सिचाई वाटर पम्प योजना को निरस्त करने की मांग ग्रामीण उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  महर्षि विद्या मंदिर में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

जिसके विरोध में ग्रामीणों द्वारा गल्ला स्थित पम्प में 2 दिन रविवार व सोमवार को तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन कर रहे है व लघु सिंचाई की वाटर पम्प योजना को निरस्त करने की मांग कर रहे है।

इस मौके पर ग्राम प्रधान गल्ला प्रियंका बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह, सरपंच मुन्नी देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।

जीवन सिंह गौड़ , ग्राम प्रधान सतबुंगा ने बताया
गल्ला प्रधान प्रतिनिधि के नेतृव्व में जल संस्थान के गल्ला स्थित पम्प हाउस पर तालाबंदी करने से चार गांवों में पेयजल संकट पैदा हो गया है जिसमें सतबुंगा , लोद, गल्ला व बना में पेयजल आपूर्ति दो दिनों से बाधित होने से लगभग 500 परिवार प्रभावित हुये हैं । ग्रामीणों गलतफहमी में उकसा कर होली त्यौहार पर पानी के पम्प तालाबंदी करना गलत है । यह लघु सिंचाई की योजना पाटा से सतबुंगा के लिये बनाई जायेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय दोषापानी में वार्षिक क्रीड़ा समारोह ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन

योगेश रेखाडी़ , जेई लघु सिचाई रामगढ़ ने कहा –
यह लघु सिंचाई की सोलर लिफ्ट योजना है । जो सतबुंगा के लिये बन रही है । यह सरकारी छोटी योजना 100 – 200 नाली भूमि के बनायी जाती है । यह सार्वजनिक योजना सतबुंगा के बनायी जायेगी जबकि विवाद पाटा के गधेरे से पानी को लेकर है । इसी गधेरे से जल संस्थान की योजना भी प्रस्तावित है जो काफी नीचे है ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page