-10 हजार की नगदी भी चुरा ले गए चोर
भवाली। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है। शनिवार रात पाडली गाँव में अराजकतत्वों ने गांव में स्वरोजगार कर घर चला रहे व्यक्ति के ठेले से 10 हजार की नगदी चोरी कर ठेले को शिप्रा नदी में फेंक दिया। जिससे काफी एक लाख से अधिक का नुकसान हो गया। रविवार को पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जानकारी के मुताबिक संजय कुमार 28 पुत्र चिंता राम निवासी पाडली के पास ही ठेला लगाकर अपना परिवार का भरण पोषण कर रहा था। शनिवार रात अराजकतत्वों ने ठेले से नगदी चुराकर ठेले को नदी में फैंक दिया। रविवार सुबह ग्रामीणों ने देखा तो सभी आक्रोशित हो उठे। और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि कुछ समय पहले वहानों से टायर भी चोरी हुए थे। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें