धारी क्षेत्र के गांव चौरलेख मे मुक्तेश्वर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।
काफी समय से चौरलेख व आसपास के क्षेत्रों में जैसे धारी बज़ार सरना कनरखा, गुनियालेख ,पदमपुरी आदि क्षेत्रों मे देशी व अंग्रेजी शराब गुपछुप तरीके से बेची जा रही है ।
समय – समय पर पुलिस द्वारा शराब तस्करों के धड़पकड़ के लिये अभियान भी चलाया जा रहा लेकिन शराब तस्करी रुक नही रही है ।
यहाँ के धानाचूली चौकी प्रभारी विजय कुमार के नेतृत्व में चौरलेख से एक युवक को 15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष जोशी ने बताया पुलिस लगातार मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रही है।
यहां गांव चौरलेख से लालकुआं बचीनगर निवासी राजीव यादव पुत्र अशोक सिंह को कुल 15 बोतल अंग्रेजी
अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।
इस मौके पर एसआई विजय कुमार, काॅस्टेबल जगदीश भारती मौजूद रहे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

