वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत ‘अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन)’ की भर्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। वायुसेना स्टेशन नई दिल्ली एवं कब्बन रोड बेंगलुरु (कर्नाटक) में 10 जून से 18 जून 2025 तक भर्ती रैली आयोजित होगी। अविवाहित पुरुष और महिलाएं आवेदन के योग्य हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को वायुसेना की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई 2025 है।
अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन)
योग्यता : दसवीं पास या समकक्ष योग्यता हो। आवाज की गति, उतार-चढ़ाव और गाने में सटीकता के साथ संगीत में दक्षता हो। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।
न्यूनतम शारीरिक मानदंड : पुरुषों के लिए न्यूनतम 162 सेंटीमीटर और महिलाओं के लिए न्यूनतम 152 सेंटीमीटर का कद हो। उत्तर पूर्व या उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित महिलाओं के लिए 147 सेंटीमीटर एवं लक्षद्वीप की महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊंचाई 150 सेंटीमीटर का कद हो।
वजन : कद और आयु के सही अनुपात में।
दृष्टि क्षमता : 6/12 से 6/6। कॉर्नियल सर्जरी न करवाई हो।
टैटू : शरीर के किसी भी हिस्से पर स्थायी टैटू मान्य नहीं होगा। कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर तथा हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे।
चयन प्रक्रिया : संगीत वाद्ययंत्र बजाने में प्रवीणता परीक्षा, अंग्रेजी की लिखित परीक्षा, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
परीक्षा का प्रारूप : पहले चरण में संगीत वाद्ययंत्र बजाने में प्रवीणता परीक्षा होगी, जिसमें उम्मीदवारों को संगीत वाद्ययंत्र बजाने में दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा।
●दूसरे चरण में अंग्रेजी की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें संगीत वाद्ययंत्र बजाने में प्रवीणता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार प्रतिभाग करेंगे।
●परीक्षा में 10वीं स्तर के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।
लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद शारीरिक परीक्षण और चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : पंजीकरण शुल्क 100/- रुपये और जीएसटी का भुगतान करना होगा। भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई से पेमेंट गेटवे के माध्यम से किया जा सकता है।
वेबसाइट : gnipathvayu.cdac.in

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें