गर्भवती महिला की मौत के बाद शव छोड़कर भाग गया, लापरवाही का आरोप

ख़बर शेयर करें

केलाखेड़ा के एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की प्रसव के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि अस्पताल संचालक और वहां मौजूद स्टाफ शव को छोड़कर फरार हो गया। महिला की मौत से गुस्साये परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को किसी तरह शांत कराया और शव पोस्टमार्टम को भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  डॉक्टर के घर से 300 किलोग्राम आरडीएक्स, एके-47 और भारी मात्रा में कारतूस बरामद

पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात केलाखेड़ा के वार्ड नंबर सात, आजाद नगर निवासी जसीम अहमद की गर्भवती पत्नी तबस्सुम (23) को प्रसव पीड़ा पर सरकड़ी रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तबस्सुम का उपचार शुरू किया। कुछ देर बाद ही तबस्सुम ने ऑपरेशन के बाद सकुशल एक बच्चे को जन्म दिया। ऑपरेशन के आधे घंटे बाद उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने लगी। बताया कि रात साढ़े 12 बजे डॉक्टर ने परिजनों से प्रसूता को चढ़ाने के लिए ब्लड का इंतजाम करने के लिये कहा। आरोप है कि उसके बाद एक वाहन अस्पताल में आकर रुका और अस्पताल का स्टाफ व डॉक्टर उसमें बैठकर फरार हो गये। जब जसीम अस्पताल पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी तबस्सुम मृत पड़ी थी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page