अब प्यार का नाम देकर शादी कर बाद में छोड़ देने का मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा युवक ने महिला को प्रेमजाल में फंसाकर उसके पति से तलाक दिलवाया, जिसके बाद महिला से शादी कर उसकी कमाई पर ऐश की और पांच साल बाद उसे छोड़ दिया। अब महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नोएडा स्थित आईटी कंपनी में मैनेजर एक महिला निवासी रामलीला मोहल्ला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि कंपनी में उसके साथ पंकज मदान भी काम करता था। उस समय दोनों शादीशुदा थे। महिला के मुताबिक आपसी सहमति बनी कि दोनों अपने पति और पत्नी को तलाक देकर शादी कर लेंगे। इस पर उसने 2018 में अपने पति को तलाक दे दिया और पंकज ने भी अपनी पत्नी को तलाक देने की बात कहकर उससे शादी कर ली। बताया कि पांच साल तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक रहा। कुछ समय बाद पंकज के कमर में स्लिप डिस्क की परेशानी हो गई। इसके कारण वह घर पर ही रहने लगा। इस दौरान उसने अपने एटीएम, पेटीएम और क्रेडिट कार्ड पंकज को दे दिए। कुछ दिनों बाद पंकज ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। महिला ने पुलिस से आरोपी पंकज के खिलाफ पांच साल तक शारीरिक शोषण करने, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने आरोपी पंकज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

