भवाली में एरो इंस्टीट्यूट ने नीकाली भव्य तिरंगा यात्रा,देखे वीडियो

ख़बर शेयर करें

रामगढ़ रोड स्थित एरो इंस्टीट्यूट ने देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर देश के वीर स्वतन्त्रता सेनानियों, योद्धाओं व बलिदानियों को श्रद्धांजली के स्वरूप “हमारा तिरंगा हमारी शान” तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा संस्थान से प्रारम्भ होकर रामगढ़ रोड़ से होते हुए घोड़ाखाल भीमताल चौराहे से होकर पुनः संस्थान में समाप्त हुई। यात्रा में छात्र छात्राओं द्वारा बड़े जोश से आजादी का जश्न मनायें घर-घर तिरंगा फेराए, विजय विश्व तिरंगा प्यारा झण्डा ऊंचा रहे हमारा, भारत माता की जय एवं वन्दे मातरम् के जयघोष किये। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक हितेश साह ने अमृत महोत्सव की शुभकामनाऐं देते हुए सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से इस महोत्सव को उत्साहपूर्वक मनाने की अपील करते हुए अपने-अपने निवास एवं प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आहवान किया। तिरंगा यात्रा में महेश चन्द जोशी, अफसर अली, राहुल कुमार आर्य, राकेश आर्य, हिमांशु भट्ट, प्रियंका चिलवाल सहित संस्थान के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  महर्षि विद्या मंदिर में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page