पाकिस्तान की भारी गोलाबारी में एक जवान शहीद

ख़बर शेयर करें

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की भारी गोलाबारी में एक जवान शहीद हो गया और महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हैं। भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

शहीद जवान 25 वर्षीय एम मुरली नायक मूल रूप से आंध्र प्रदेश के साई जिले के रहने वाले थे। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मुरली की मां को सुबह करीब छह बजे फोन किया और बताया कि मुरली तड़के करीब साढ़े तीन बजे के बीच दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हो गए हैं। मुरली दिसंबर 2022 में सेना में भर्ती हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के भुजियाघाट में कार खाई में गिरी, एक की मौत

अधिकारियों ने बताया, पाक ने पुंछ में शुक्रवार तड़के करीब 3 बजकर 50 मिनट पर भारी गोलाबारी शुरू की जो 4 बजकर 45 मिनट तक चली। इस दौरान पुंछ के लोरान और मेंढर सेक्टर में गोलाबारी के दौरान मो. अबरार की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गए। इसी तरह बारामुला के मोहरा में पाक गोलाबारी की चपेट में आकर नरगिस बेगम की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। ये लोग गोलाबारी से बचने के लिए कार से सुरक्षित स्थान पर जा रहे थे, इसी दौरान हमले का शिकार हो गए। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में सर कुचला हुआ व्यक्ति का शव मिला

गोलाबारी शुरू होने के बाद आसपास के इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया। सायरन बजाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को कहा गया। पाक ने राजौरी, कश्मीर, कुपवाड़ा और बारामूला इलाके में भी देर रात तक गोलाबारी की। जम्मू क्षेत्र में स्कूल कॉलेज को बंद कर दिया गया है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page