एक परिवार छः लोगो की सड़क हादसे में मौत

ख़बर शेयर करें

यहां चालक को झपकी आने से स्विफ्ट डिजायर कार ट्रक से टकरा गई। जिसमें बिन्दुखत्ता निवासी एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। इस दुखद घटना की सूचना सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता के वीआईपी गेट दुर्गापाल कॉलोनी निवासी सोनू शाह उम्र 27 वर्ष शुक्रवार की शाम को अपनी पत्नी पूजा देवी, 5 साल की पुत्री रुचिका, 3 साल का पुत्र दिव्यांशु, भाई रवि उम्र 21 वर्ष, बहन खुशी उम्र 12 वर्ष के साथ अपने पैतृक गांव ग़ालिबपुर देवरिया विशंभरपुर जा रहे थे। शनिवार प्रात लगभग 2:30 बजे अपने गांव के निकट श्रीदत्तगंज पहुंचे ही थे कि अचानक चालक को झपकी आ गई और कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। कार में सवार सभी छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। 7 अगस्त पर जा रहे श्रीदत्तगंज के प्रभारी निरीक्षक विपुल कुमार पांडे ने सती ग्रस्त वाहन को देखा जिसके बाद हादसे की जानकारी मिल सके पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को किसी तरह बाहर निकाला लेकिन तब तक सभी लोगों की मौत हो चुकी थी।

शनिवार सुबह होते ही घटनास्थल पर आसपास गाउन के लोग की भीड़ जमा हो गई घटनास्थल पर सिर्फ दुर्घटनाग्रस्त कार्य खड़ी थी कार के पास बगास ( गन्ने की खोई) पड़ी थी। घटनास्थल से कुछ दूरी से ही बजाज चीनी मिल इटईमैदा को जाने वाला मोड़ है। इसलिए ट्रक पर बताश लोड होने की आशंका व्यक्त की जा रही है हालांकि पुलिस अभी किस शक्ति का टकराई है इसका पता लगाने में जुटी हुई है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page