शहर में ओपन बोर्ड की परीक्षा में खुलेआम नकल कराने का भंडाफोड़ हुआ है। निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य शिक्षा अधिकारी को 6 छात्र एक ही कमरे में सामूहिक नकल करते मिले।
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं इन दिनों कराई जा रही हैं। हल्द्वानी शहर में परीक्षा के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं। बुधवार को सीईओ नैनीताल केएस रावत, खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी और फ्लाइंग स्क्वॉड टीम के राहुल पंवार की संयुक्त टीम बनाए गए परीक्षा केंद्र में अचानक पहुंच गई। उस समय कक्षा दसवीं की साइंस एंड टेक्नोलॉजी और बारहवीं कक्षा की इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा चल रही थी। उपस्थिति रजिस्टर चेक करने पर पता चला कि कुल पंजीकृत 65 परीक्षार्थियों में से 54 तीन कक्षों में परीक्षा दे रहे हैं। लेकिन जांच में वहां 6 परीक्षार्थी कम मिले। सख्ती से पूछताछ करने पर अफसरों ने एक अन्य कमरे में 6 छात्रों को किताबों आदि से खुलेआम नकल करते पकड़ा। सीईओ रावत ने तत्काल एनआईओएस के निदेशालय में फोन कर घटना की जानकारी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र को बैन करने व नकल कराने आदि की रिपोर्ट बनाकर निदेशालय भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

