भवाली में साइबर ठगों ने चालक के खाते से उड़ाए 66 हजार, सतर्क रहें

ख़बर शेयर करें

भवाली। अब साइबर ठगों ने बुकिंग के नाम पर चालक के खाते से 66 हजार रूपये निकाल लिए। जिसकी शिकायत चालक संजय लोहनी ने साइबर सेल व भवाली कोतवाली में दर्ज कराई है।
संजय लोहनी ने बताया कि गुरूवार को उन्हें एक अनजान नम्बर से बुकिंग के लिए फोन आया। जिसने आर्मी के 4 लोगों को भीमताल से लखनऊ जाने के लिए गाड़ी की बात की। जिसपर उन्होंने गाड़ी भेज दी। और बुकिंग की धनराशि आर्मी के अधिकारी द्वारा देने की बात कहकर मोबाइल नम्बर दिया। दिए गए नम्बर पर फोन करने पर उसने वाट्सएप में गूगल पे का क्यूआर कोड भेजकर कंफर्मिशन के लिए 5 रुपए ट्रांसफर करने को कहा। जिसपर उन्होंने 5 रुपए ट्रांसफर कर दिए। जिसके कुछ समय बाद ही उनके खाते से 4 किस्तों में 66 हजार से अधिक रुपए निकाल लिए गए। जिसपर उन्होंने तुरंत बैंक जाकर शिकायत की। वही उन्होंने बताया ठगी की शिकायत साइबर सेल और भवाली कोतवाली में कई गई है। कोतवाली पुलिस के अनुसार मामला साइबर सेल को ट्रांसफर करने के साथ जाँच की जा रही है।

Join WhatsApp Group
Ad

You cannot copy content of this page