अस्पताल में आग लगने से डॉक्टर सहित 5 की मौत

ख़बर शेयर करें

धनबादपुराना बाजार एक्सचेंज रोड स्थित आरसी हाजरा मेमोरियल अस्पताल में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। हादसे में डॉ. विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉ. प्रेमा हाजरा सहित पांच लोगों की मौत हो गई। धुएं से दम घुटने, आग से झुलसने से मौके पर सभी ने दम तोड़ दिया। घटना देर रात करीब 2.15 बजे की है। अस्पताल से सटे आवासीय परिसर में डॉ. विकास हाजरा परिवार के साथ रह रहे थे। दोनों भवन के बीचोंबीच सीढ़ी के पास एक स्टोर है।

स्टोर के अंदर बिजली बोर्ड और सीसीटीवी कैमरों के सर्वर के पास शॉर्ट सर्किट होने से स्टोर रूम में आग धधक उठी। गार्ड और कर्मियों ने स्टोर रूम के ठीक बगल से किसी तरह वार्ड से मरीजों को निकालना शुरू किया। वार्ड में धुएं का गुबार पहुंचते ही मरीजों के बीच अफरातफरी मच गई थी। अस्पताल में भर्ती इलाजरत महिलाएं और उनके नवजात बच्चों को बाहर निकाला गया। प्रथम तल पर नौ और नीचे तीन मरीज भर्ती थे। उनकी देख-भाल के लिए नर्स और अस्पतालकर्मी थी थे। सबको नीचे उतारा गया।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page