फार्मा कंपनी में विस्फोट 13 लोगों की मौत

ख़बर शेयर करें

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को एक फार्मा कंपनी में हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हो गए। विस्फोट पशम्यलारम औद्योगिक क्षेत्र में सिगाची दवा कंपनी के संयंत्र के रिएक्टर में रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण हुआ।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट सुबह 9.28 से 9.35 बजे के बीच हुआ, उस समय फैक्टरी में 150 लोग थेे। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के कर्मी बचाव अभियान में जुटे हैं। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाने और आधुनिक उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने से प्रभावित व्यक्तियों को मदद देने का भरोसा दिया है।

Join WhatsApp Group
Ad Ad

You cannot copy content of this page